इतिहास

इतिहास में आज 18 दिसंबर
18-Dec-2019
इतिहास में आज 18 दिसंबर

18 फरवरी 1974 को अमेरिका के मिसूरी प्रांत में जन्मी पर्यावरण कार्यकर्ता जूलिया ने 1997 से 1999 के बीच एक खास तरह का सविनय अवज्ञा आंदोलन किया था. वह 738 दिनों तक पेड़ पर ही रहीं और कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए काटे जा रहे रेडवुड पेड़ों को बचाने की मुहिम छेड़ी. 10 दिसंबर 1997 से लेकर 18 दिसंबर 1999 तक उन्होंने एक हजार साल पुराने लूना नाम के एक रेडवुड पेड़ पर अपना डेरा जमाए रखा. इससे पूरे विश्व का ध्यान और मीडिया की तवज्जो पाल्को नाम की एक कंपनी की गतिविधियों की ओर गया. यह कंपनी पर्यावरण के लिए हानिकारक समझे जाने वाले तरीकों से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करवा रही थी.

हिल के इस अभियान से जनता में जंगलों के महत्व को लेकर नई तरह की दिलचस्पी और जागरुकता आई. अपने 738 दिनों के वृक्षवास के दौरान वह 6x8 फुट के एक प्लेटफार्म पर रहीं. इस बीच कठोर मौसम, बीमारी और उनका अभियान रुकवाने की कंपनी की तमाम कोशिशों का सामना करते हुए हिल वहीं बनी रहीं. उनपर फ्लडलाइटें फेंककर और लाउडस्पीकर चलाकर शोर से परेशान भी किया गया.
उनके दृढ़ निश्चय की ही बदौलत कंपनी को लूना और उसके आसपास के कई पेड़ों को बचाने में कामयाबी मिली. इस के बाद ही कैलिफोर्निया की हुम्बोल्ट यूनिवर्सिटी में जंगल संबंधी विषयों पर रिसर्च के लिए 50,000 डॉलर की अनुदान राशि दी गई. हिल ने आगे चलकर सर्किल ऑफ लाइफ नाम की एक संस्था बनाई जिसका मकसद प्रकृति और इंसान के बीच संबंध को सुधारना था.

  • 1926-नेचर पत्रिका में एक लेख में जी.एन. ल्यूइस ने फोटॉन शब्द प्रतिपादित किया जिसको उन्होंने प्रकाश के कण के रूप में परिभाषित किया।
  • 1936 -पहला जीवित बड़ा पाण्डा अमेरिका में लाया गया जहां उसका स्वागत किया गया।
  • 1997 - भारत और अमेरिका के मध्य अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग के लिए वाशिंगटन संधि सम्पन्न।
  • 1999 - श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमार तुंग पर हुए जानलेवा हमले में 25 लोगों की मृत्यु तथा 100 घायल।
  • 2000 - फ्रांस के जाने-माने अभिनेता करार्ड ब्लेन का निधन।
  • 2002 - हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने सिपिदान और लिगितान द्वीपों पर नियंत्रण के मामले में मलेशिया के अधिकार की पुष्टि की।
  • 2005 - भूटान नरेश जिग्मे सिंग्मे वांगचुक ने 2008 में गद्दी छोड़ देने की घोषणा की।
  • 2007 - जापान ने इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया।
  • 2008- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ। 
  • 1971 - साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का निधन हुआ। 
  • 1856 -  अंग्रेज़ भौतिकशास्त्री सर जोसफ जॉन थॉमसन का जन्म हुआ, जिन्होंने 1897 में इलेक्ट्रॉन की खोज की जिससे परमाणु संरचना की समझ में आमूलचूल बदलाव आया। (निधन-30 अगस्त 1940)
  • 1890 - अमेरिकी अन्वेषक ऐड्विन एच. आर्मस्ट्रॉंग का जन्म हुआ,  जिन्होंने आधुनिक रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक परिपथ की स्थापना में अभूतपूर्व योगदान दिया।(निधन- 1 फरवरी 1954)
  • 1892-अंग्रेज़ पुराजन्तु विज्ञानी सर रिचर्ड ओवेन का निधन हुआ,  जो जीवाश्म जन्तुओं के अध्ययन के लिए जाने जाते हैं। जिन्होंने डायनासौर शब्द दिया जिसका शाब्दिक अर्थ होता है-भयानक छिपकली। (जन्म-20 जुलाई 1804)
  • 1936-क्रोएशियन मौसम विज्ञानी और भू भौतिक शास्त्री  ऐन्ड्रीजा मोहोरोविसिक का निधन हुआ, जिन्होंने पृथ्वी के क्रस्ट और मेन्टल के बीच एक सीमा रेखा खोजी जिसे मोहोरोविसिक दरार के नाम से जाना जाता है।(जन्म 23 जनवरी 1857)
  • महत्वपूर्ण दिवस-   राष्ट्रीय धातुविज्ञान दिवस, अल्पसंख्यक अधिकार दिवस ।
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news