इतिहास

इतिहास में आज 22दिसंबर
22-Dec-2019
इतिहास में आज 22दिसंबर

इससे पहले तक 1993 में लागू हुए 'डोंट आस्क, डोंट टेल' कानून के चलते समलैंगिक सैनिकों को अपनी लैंगिकता छिपाने को मजबूर होना पड़ता था. इस प्रतिबंध के रहते समलैंगिकों के लिए सेना में कोई स्थान नहीं था. अगर वे सेना में भर्ती होना चाहते थे तो उन्हें अपने समलैंगिक होने की बात छुपानी पड़ती थी. यहां तक कि उनके समलैंगिक होने की बात सामने आने पर उन्हें सेना से निकाल दिया जाता था.
वर्ष 1993 से 2010 तक इस कानून के तहत 13 हजार से ज्यादा लोगों को सेना से निकाला गया. ओबामा ने एक बयान में कहा, आज हमने मत पूछो, मत बताओ के भेदभाव वाले कानून को मिटाने के लिए अंतिम और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह कानून अमेरिका के निष्पक्षता और समानता के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है.

  • 146 ईसापूर्व -कार्टेज और रोम के मध्य होने वाला ऐतिहासिक युद्ध समाप्त हुआ। इसमें रोमियों की विजय हुई। यह युद्ध पुनीक लड़ाई के नाम से प्रसिद्ध है।  
  • 1666 -किंग्स लाइब्रेरी में सात गणितज्ञों तथा सात भौतिकीविदों द्वारा मिलकर फ्रेंच एकेडमी आफ साइंस की स्थापना हुई।
  • 1693 - दक्षिणी इटली के सिसली द्वीप में भीषण भूकम्प आया। जिससे उस नगर के तीन शहर पूर्णत: नष्ट हो गए। 
  • 1879 -आक्सीजन के द्रवीकरण की घोषणा एक स्विस रसायनज्ञ एवं भौतिकविद् राउल पियरे पिक्टेट (1846-1929) द्वारा की गई।
  • 1956-ब्रिटेन और फ्रांस ने मिस्र की बंदरगाह पोर्ट सईद पर 50 दिन तक अतिग्रहण जारी रखने के बाद इस बंदरगाह को छोड़ दिया और अपनी सेना को मिस्र से वापस बुला लिया। 
  • 1989 - रोमानिया के राष्ट्रपति चाऊशेस्क्यू का तख्ता पलटा तथा वे देश छोडक़र भागते समय गिरफ्तार।
  • 2002 - दवाओं के दुरुपयोग के मसले पर दक्षेस देशों के स्वयंसेवी संगठनों की तीन दिवसीय बैठक काठमांडू में शुरू।
  • 2005 - ईरान ने ज़हरीली गैस से हज़ारों ईरानियों को मारने के आरोप पर सद्दाम हुसैन पर मुकदमा चलाने की मांग की।
  • 2006 - भारत और पाकिस्तान ने स्थानीय निकाय के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए एक संयुक्त कार्यदल का गठन किया।
  • 2008- शसक्त बलों के वेतन में विसंगतियों के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी। 
  • 1887-भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगार रामानुजन का जन्म हुआ, जिन्होंने अतिज्यामितीय श्रृंखला तथा संख्या सिद्धांत में पार्टीशन फंक्शन की विशेषताएं खोजीं। उन्होंने 1729 संख्या की विशेषताओं को उजागर किया कि यह वह सबसे छोटी संख्या है, जिसे हम दो घन संख्याओं के जोड़ से दो तरीके में व्यक्त कर सकते हैं। जैसे 1729 = 13 + 123 = 93 + 103। (निधन-26 अप्रैल 1920)
  • 1872-फ्रांसीसी जीवाणु विज्ञानी  कैमिली ग्वैरिन का जन्म हुआ, जिन्होंने जानलेवा क्षयरोग के टीके बी.सी.जी. (बैसिलस कैमेट ग्वैरिन) का आविष्कार किया। यह टीका माइकोबैक्टीरियम बोविस से प्राप्त किया।   (निधन-9 जून 1961)
  • 1828-अंग्रेज़ वैज्ञानिक  विलियम हाइड वोलैस्टन का निधन हुआ, जिन्होंने प्लैटिनम के अयस्क पर काम करते हुए 1803 में पैलेडियम तथा 1804 में रोडियम तत्वों की खोज की।(जन्म 6 अगस्त 1766)
  • 1668- अंग्रेज़ ताला निर्माता  स्टीफन डेये का निधन हुआ, जिन्होंने इंग्लैण्ड की नॉर्थ अमेरिकन कॉलोनी में पहली प्रिंटिंग प्रेस स्थापित की। (जन्म 1594)
     

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news