इतिहास

इतिहास में 27 दिसंबर
27-Dec-2019
इतिहास में 27 दिसंबर

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 2007 में आज ही के दिन रावलपिंडी में हत्या कर दी गई.
21 जून 1953 में जन्मी बेनजीर भुट्टो जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी थीं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो 1973 से 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे. 1977 में जुल्फिकार अली भुट्टो के तख्तापलट के बाद सेना प्रमुख जनरल जिया उल हक ने उनको बंदी बना लिया और शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली. अपने सहयोगियों की हत्या करवाने के आरोप में 1979 में जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी दे दी गई और इसके बाद बेनजीर को हिरासत में ले लिया गया. 1977 से 1984 के बीच वह कई बार जेल गईं. बाद में वह लंदन जाकर रहने लगीं.
कुछ समय बाद जब बेनजीर पाकिस्तान वापस लौटीं तो टूटी फूटी उर्दू और चाल ढाल में अंग्रेजीयत वाली बेनजीर में लोगों को उम्मीद नजर आई और बहुत थोड़े समय में वो उनकी पसंदीदा नेता बन गईं. बेनजीर भुट्टो 1988 में भारी मतों से चुनाव जीतकर पाकिस्तान की और किसी मुस्लिम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. हालांकि इसके बाद 1990 में राष्ट्रपति गुलाम इसहाक खान ने भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें बर्खास्त कर दिया.
1993 में वह फिर चुनाव जीतीं और दोबारा प्रधानमंत्री पद संभाला और 1996 में एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त हुईं. भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहीं बेनजीर ने 1999 में पाकिस्तान छोड़ दिया.
इस बीच वह दुबई और लंदन में रहीं. 2007 में वह चुनावों की तैयारियों के लिए फिर पाकिस्तान लौंटी. दो बार सत्ता संभाल चुकी बेनजीर जब तकरीबन आठ साल के निर्वासन के बाद वतन लौटीं तो लगा कि पाकिस्तान की जनता उनकी राहों में फूल बरसाने के लिए तैयार बैठी थी. निर्वासन के लंबे दौर ने भी न तो उनके करिश्मे को कम किया न उनकी पार्टी की ताकत को.
भुट्टो को इस बात का अंदाजा था कि पाकिस्तान वापसी पर उनकी जान को खतरा है. उन्होंने 2007 में एक टीवी साक्षात्कार में भी यह बात कही थी. 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद उन पर एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें उनकी जान चली गई.

  • 1831 -चाल्र्स डार्विन ने बीगल बोट के जरिए में अपनी वैज्ञानिक यात्रा शुरू की।
  • 1845 -पहली बार डॉ. क्रॉफॉर्ड डब्ल्यू. लॉंग ने शिशु जन्म के समय निश्चेतक के रूप में ईथर का प्रयोग किया।
  • 1945 - वैश्विक अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने के लिए विश्व बैंक की स्थापना की गई।
  • 1960-फ्रांस ने अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान में तीसरा परमाणु परीक्षण किया था। इस परीक्षण के साथ ही फ्रांस ऐसे परमाणु प्रक्षेपास्त्र विकसित करने के कऱीब पहुंच गया था।
  • 1979 - अफग़़ानिस्तान ने राजनीतिक परिवर्तन एवं हफीजुल्लाह अमीन की सैनिक क्रांति  में हत्या। 
  • 1985- यूरोप के विएना और रोम हवाई अड्डों पर 1985 में 27 दिसंबर के दिन ही चरमपंथियों ने हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए थे और सौ से ज़्यादा ज़ख्मी हो गए थे। 
  • 1998 - चीन के परमाणु कार्यक्रम के जनक वांगकान धांग का निधन।
  • 2000 - आस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को क़ानूनी मान्यता।
  • 2001 - भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका व रूस सक्रिय; लश्कर-ए-तोइबा ने अब्दुल वाहिद कश्मीरी को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया; संयुक्त राष्ट्र ने पाक आतंकवादी संगठन उम्मा-ए-तामीर ए बो  के खाते सील करने के आदेश दिये।
  • 2002 -  ईव नामक पहले मानव क्लोन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जन्म लिया।
  • 2007 - रावलपिंडी के पास पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या।
  • 1797 - उर्दू-फ़ारसी के प्रख्यात शायर ग़ालिब का जन्म हुआ। 
  • 1965 - अभिनेता सलमान खान का जन्म हुआ। 
  • 1927-उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री  नित्यानंद स्वामी का जन्म हुआ। 
  • 1822-फ्रांसीसी रसायनज्ञ लुई पाश्चर का जन्म हुआ, जो सूक्ष्मजीव विज्ञान के संस्थापक माने जाते हैं। जिन्होंने तरल पदार्थों में हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए एक निश्चित तापमान पर रखने की विधि खोजी जिसे पाश्चरीकरण कहा जाता है। (निधन-28 सितम्बर 1895)
  • 1571- जर्मन खगोलशास्त्री जोहानेस केप्लर का जन्म हुआ,  जिन्होंने ग्रहों की गति के तीन नियम दिए जिन्हें केप्लर के नियम के नाम से जाना जाता है। (निधन-15 नवम्बर 1630)
  • 1914-अमेरिकी रसायनज्ञ  चाल्र्स मार्टिन हॉल का निधन हुआ, जिन्होंने एल्युमिनियम को उसके अयस्क से अलग करने का सस्ता विद्युत अपघटनी तरीका निकाला। (जन्म 6 दिसम्बर 1863)
  • 1923-अमेरिकी ग्लास निर्माता  माइकल जोजफ़ ओवेन्स का निधन हुआ, जिन्होंने स्वचालित ग्लास बनाने वाली मशीन का अविष्कार किया जिसने इस उद्योग में सचमुच एक क्रांति ला दी।(जन्म 1 जनवरी 1859)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news