इतिहास

इतिहास में आज 28 दिसंबर
28-Dec-2019
इतिहास में आज 28 दिसंबर

28 दिसंबर 1908 में दक्षिणी इटली के मेसिना और रेजो कालाब्रिया में आए भूकंप और सूनामी के बाद एक लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे. एक के बाद एक आई प्राकृतिक आपदाओं में मेसिना और रेजो कालाब्रिया समेत कई तटीय शहर तबाह हो गए. स्थानीय समय के मुताबिक तड़के 5 बजकर 20 मिनट पर जमीन के महज 8 किलोमीटर भीतर जबरदस्त हलचल हुई थी. भीषण भूकंप करीब 35 सेकेंड तक महसूस किया गया.
भूकंप का केंद्र मेसिना और कालाब्रिया के बीच बना जलमार्ग था. पानी के भीतर भूकंप आने के बाद समंदर में सूनामी आ गया जिस कारण 39 फीट ऊंची लहरें उठीं. इन लहरों ने पास के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई थी और इसके झटके 300 किलोमीटर तक महसूस किए गए.
सबसे ज्यादा तबाही इमारतों के गिरने के कारण हुई थी. महीनों तक राहत और बचाव का काम जारी रहा. भूकंप और सूनामी के 18 दिन बाद राहत कर्मियों ने दो बच्चों को जिंदा बचा लिया.

  • 1849-ऐसा कहा जाता है कि ड्राइक्लीनिंग की खोज अचानक तब हुई जब एम. जॉली बेलिन नामक एक दरजी के मेज़दान पर उसका लैम्प गिरा जिसमें तारपीन का तेल था। उन्होंने पाया कि जहां तेल गिरा था वह जगह साफ हो गई थी। उसके बाद उन्होंने पहली ड्राइ-क्लीनिंग की दुकान खोली।
  • 1869-विलियम फिनले सेम्पल को च्यूइंग गम के लिए पेटेन्ट हासिल हुआ।
  • 1896- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में पहली बार बन्दे मातरम् गाया गया।
  • 1926- इंपिरियल एयरवेज ने भारत और इंग्लैंड के बीच यात्री और डाक सेवा शुरू की।
  • 1928- कोलकाता में पहली बार बोलती फि़ल्म मेलोडी ऑफ लव प्रदर्शित हुई।
  • 1995 - पोलैंड के अन्वेषक मारके कार्मिस्की एक ही वर्ष में उत्तरी एवं दक्षिणी धु्रवों पर झंडा फहराने वाले पहले व्यक्ति बने, विश्व सिनेमा का दूसरी सदी में प्रवेश।
  • 2002 - मशहूर फ़ैशन फ़ोटोग्राफऱ हर्वे रिट्स का लास एंजेल्स में निधन।
  • 2003 - इस्रायल ने कजाकिस्तान के बैंकानूर अंतरिक्ष स्टेशन से दूसरा वाणिज्य उपग्रह छोड़ा।
  • 2007 - रूस ने ईरान के बुशेहर विद्युत संयंत्र के लिए परमाणु ईधन की दूसरी खेप खेप भेजी।
  • 1937 - भारतीय उद्योगपति रतन टाटा का जन्म हुआ। 
  • 1952 -भारतीय राजनेता अरुण जेटली का जन्म हुआ। 
  • 1972 - वकील, लेखक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का  निधनहुआ। 
  • 1798 - स्कॉटलैण्ड के खगोलशास्त्री थॉमस हेन्डरसन का जन्म हुआ, जो पहले स्कॉटिश ऐस्ट्रोनॉमर रॉयल (1834), जो किसी तारे (अल्फा सेन्टॉरी, केप ऑफ गुड होप में देखा गया) का पैरेलेक्स मापने वाले पहले वैज्ञानिक थे। (निधन-23 नवम्बर 1844)
  • 1814-अंग्रेज़ कृषि विज्ञानी  सर जॉन बैनेट लैवेस का जन्म हुआ, जिन्होंने कृत्रिम उर्वरक उद्योग की स्थापना की और विश्व का पहला कृषि अनुसंधान केन्द्र खोला। (निधन- 31 अगस्त 1900) 
  • 1919-स्वीडन के भौतिकविद्  जोहानेस रॉबर्ट रिडबर्ग का निधन हुआ, जिन्होंने 1890 में किसी तत्व की स्पेक्ट्रल लाइन के तरंग संख्याओं से संबंधित इम्पीरिकल सूत्र में रिडबर्ग स्थिरांक दिया। (जन्म 8 नवम्बर 1854) 
  • 1923 -फ्रांसीसी सिविल इंजीनियर  गुस्टैव ऐफिल का निधन हुआ, जिन्हें धातु के ढांचों के निर्माण में प्रसिद्धि प्राप्त थी। जिन्होंने पेरिस में ऐफिल टॉवर का निर्माण किया।(जन्म-15 दिसम्बर 1832)-
  •  
  •  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news