इतिहास

इतिहास में 22 मार्च
21-Mar-2021 11:37 PM
इतिहास में 22 मार्च
  • 1935 -बर्लिन में टी.वी. प्रसारण शुरू हुआ।
  • 1946 -जार्डन को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। प्रथम विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन ने जॉर्डन इराक़ और फि़लिस्तीन को उसमानी शासन के अधिकार से निकाल कर अपने क़ब्ज़े में कर लिया सन 1946 में अर्थात द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जाडॅन को स्वतंतत्र करके द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने घटन शरीफ़ हुसैन के पुत्र अमीर अबदुल्ला को इस देश का नरेश बना दिया। जिसने कुछ ही समय बाद अमरीका और फिर ज़ायोनी शासन से गहरे संबंध स्थापित कर लिए।
  • 1960-आर्थर शॉलोव द्वारा पहली लेजऱ को पेटेन्ट कराया गया।
  • 1995 - रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पेलियाकोव साढ़े चौदह माह के रिकार्ड अंतरिक्ष प्रवास के पश्चात पृथ्वी के लिए रवाना।
  • 1999 - भारतीय शेखर कपूर की फि़ल्म एलिजाबेथ को सर्वश्रेष्ठ मेकअप का आस्कर पुरस्कार, जार्डन के शाह अब्दुल्ला ने अपनी पत्नी राजकुमारी रानिया को आधिकारिक रूप से महारानी नामित किया।
  • 2003 - पाकिस्तान सरकार ने इराक पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर सैफ सेल प्रतियोगिता स्थगित की, गठबंधन सेनाओं ने फरात नदी के किनारे पर स्थित नासिरिया शहर पर कब्ज़ा किया और बसरा की घेराबंदी कर दक्षिणी इराक में अपने आगे बढऩे का सिलसिला जारी रखा।
  • 2005 - हिकिपुन्ये पोहांबा ने नामीबिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
  • 2007 - पाकिस्तान ने हत्फ़-7 मिसाइल का परीक्षण किया।
  • 2010-  केरल सरकार द्वारा गठित 14 सदस्यीय समिति ने कोला के पलक्कड स्थित प्लांट से पर्यावरण नुक़सान की पुष्टि करते हुए 218 करोड़ का हर्जाना मांगने की तथा इसके लिए क़ानूनी लड़ाई लडऩे के लिए एक प्राधिकरण के गठन की सिफारिश की। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना में कार्यरत युवा इंजीनियर सत्येंद्र दुबे की बिहार में गया स्थित सर्किट हाउस के सामने 27 नवंबर 2003 को तडक़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में तीन लोगों, मंटू कुमार, उदय कुमार तथा पिंकू रविदास को पटना की एक अदालत ने दोषी ठहराया। 
  • 1868  अमेरिकी भौतिकविद्  रॉबर्ट एन्ड्रिव्स मिलिकन का जन्म हुआ, जिन्हें विद्युत के प्रारम्भिक इलेक्ट्रिक आवेश तथा विद्युत अपघटन पर काम करने के लिए 1923 का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। उन्हें उनके मशहूर ऑयल ड्रॉप एक्सपेरिमेन्ट के लिए जाना जाता है।  (निधन- 19 दिसम्बर 1953)
  • 1931- अमेरिकी भौतिकशास्त्री बर्टन रिक्टर का जन्म हुआ, जिन्हें सैम्युअल सी.सी. टिंग के साथ एक नए परमाण्विक कण जे/साई कण की खोज के लिए 1976 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 1772 -ब्रिटेन के भौतिकशास्त्री तथा शिक्षक जॉन कैन्टन का निधन हुआ, जिन्होंने कृत्रिम चुम्बक बनाने का एक तरीका खोजा। उन्होंने आवेश मालूम करने के लिए इलेक्ट्रोस्कोप नामक यन्त्र का निर्माण किया। (जन्म-31 जुलाई 1718)
  • 1960- ब्रिटेन की वनस्पति वैज्ञानिक  ऐग्नेस आर्बर का निधन हुआ, जो एकबीजपत्रीय (मोनोकॉटीलेडोन्स) पर काम के लिए जानी जाती हैं। वर्ष 1912 में इनकी पहली पुस्तक  हर्बल्स, देयर ओरिजिन एण्ड इवोल्यूशन  प्रकाशित हुई।  (जन्म 23 फरवरी 1879)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news