इतिहास

इतिहास में आज 22 अप्रैल
21-Apr-2021 9:31 PM
इतिहास में आज 22 अप्रैल
  • 1823- रॉबर्ट जॉन ट्येर्स द्वारा रोलर स्केट्स का पेटेन्ट कराया गया
  • 1969 - पहला मानव नेत्र प्रत्यारोपण हुआ।
  • 2002 - पाकिस्तान में पर्ल हत्याकांड की सुनवाई प्रारम्भ।
  • 2004 - उत्तर कोरिया में ट्रेनों की भीषण टक्कर, 3 हजार हताहत।
  • 2005 - बांडुंग (इंडोनेशिया) में 50 वर्षों के बाद दूसरा एशियाई-अफ्ऱीकी सम्मेलन आरम्भ।
  • 2008 - भाजपा के महासचिव गोपीनाथ मुण्डे ने अपना इस्तीफ़ा वापस लिया।  रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को लुडविग नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
  • 2010 - दिल्ली के जि़ला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एसपी गर्ग ने वर्ष 1996 में लाजपत नगर बाज़ार में हुए विस्फ़ोट मामले में दोषी छह लोगों में से तीन मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद अली बट्ट और मिर्जा निशार हुसैन को मौत की सज़ा सुनाई। 
  • 1914 -हिन्दी फि़ल्म निर्माता-निर्देशक  बी. आर. चोपड़ा का जन्म हुआ। 
  • 1916 - भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायिका और फि़ल्म निर्माता कानन देवी का जन्म हुआ। 
  • 1952 - भारतीय मूल की कैरेबियन द्वीप त्रिनिनाद एवं टोबैगो की महिला प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर का निधन हुआ। 
  • 1969 -काकोरी कांड  के क्रांतिकारी  जोगेशचंद्र चटर्जी का निधन हुआ। 
  • 1904-अमेरिका के सैद्धान्तिक भौतिकशास्त्री जूलियस रॉबर्ट ओपनहीमर  का जन्म हुआ, जिन्होंने अमेरिकी परमाणु बम के निर्माण में सहयोग दिया। उस समय (1943 से 1945 तक) ये लॉस ऐलामॉस प्रयोगशाला के निदेशक थे।  (निधन-18 फरवरी 1967)
  • 1891-अंग्रेज़ भू-भौतिकशास्त्री, खगोलशास्त्री और गणितज्ञ सर हैरॉल्ड जैफरीज़ का जन्म हुआ, जिन्होंने सौरमंडल के उद्गम के रहस्यों को समझने का प्रयत्न किया और उन्होंने -100 डिग्री सेंटीग्रेड से भी कम तापमान पर गैस का पृष्ठ ताप मापा। (निधन-18 मार्च 1989)
  • 1980-जर्मन रसायनज्ञ  फ्रिट्ज़ स्ट्रॉसमैन का निधन हुआ, जिन्होंने ओटोहॉन, लाइज़ मिएनर के साथ 1938 में यूरेनियम में न्युट्रॉन-प्रेरित विखण्डन की खोज की। इससे परमाणु बम तथा बिजली उत्पादन दोनों में परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल की राह खुली। (जन्म 22 फरवरी 1902)
  • 1833-अंग्रेज़ यांत्रिक अभियंता और अन्वेषक रिचर्ड ट्रेविथिक का निधन हुआ, जिसने उच्चदाब की भाप का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया और सन् 1803 में विश्व का पहला भाप का रेल इंजन बनाया। (जन्म 13 अप्रैल 1771)
  • महत्वपूर्ण दिवस- विश्व पृथ्वी दिवस,  जल संसाधन दिवस। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news