इतिहास

आज का इतिहास 17 जुलाई
16-Jul-2021 9:55 PM
आज का इतिहास 17 जुलाई
  • 1970- थॉमस सैंट ने सिलाई मशीन के लिए पेटेन्ट प्राप्त किया।
  • 1994 -धूमकेतू शुमेकर लेवी-9 का पहला टुकड़ा बृहस्पति से टकराया।
  • 1968-इराक़ में अहमद हसन अलबक्र के नेतृत्व में विद्रोह करके बास पार्टी ने सत्ता पर क़ब्ज़ा कर लिया और राष्ट्रपति अब्दुर्रहमान आरिफ़ को अपदस्थ कर दिया।  
  • 1998-जीव वैज्ञानिकों ने सिफिलिस के जीवाणु ट्रीपेनोमा पैलिडम के जीनोम को सीक्वेंसिग की।
  • 2002 - रूस की स्वेतलाना फीफाप्रोवा ने पोल वाल्ट स्पर्धा में नया यूरोपीय रिकार्ड क़ायम किया।
  • 2003 - उत्तर पूर्व कांगो के दुनिया शहर में जातीय हिंसा में 54 लोग मारे गये।
  • 2006 - कैप कनैवरल (फ़्लोरिडा) के स्पेस सेंटर में अपनी 13 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर डिस्कवरी अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर सकुशल उतरा।
  • 2008 -अफग़़ानिस्तान में नाटो सेनाओं ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर मिसाइलों व हेलीकॉप्टरों से हमला किया।
  • 1790 -स्काटलैंड के दार्शनिक और अर्थ शास्त्री एडम स्मिथ का निधन हुआ। वह सन 1723 ईसवी में जन्मे।  उन्हें नवीन अर्थ शास्त्र का जनक कहा जाता है वह आर्थिक स्वतंत्रता, व्यक्तिगत हित और व्यवसाय के सही विभाजन जैसे विचारों के पक्षधर थे। 
  • 1992 - भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायिका और फि़ल्म निर्माता कानन देवी का निधन हुआ। 
  • 1827-अंग्रेज़ रसायनज्ञ और सेना के विस्फोटक विशेषज्ञ सर फ्रेड्रिक आगस्टस ऐबेल का जन्म हुआ, जिन्होंने सर जेम्स डेवर के साथ कॉर्डाइट (1889) की खोज की। यह धुआंरहित बारूद बाद में चलकर ब्रिटेन की सेना के बहुत काम आया। (निधन-6 सितम्बर 1902)
  • 1920-स्वीडन के इंजीनियर नील्स बोह्लिन का जन्म हुआ, जिन्होंने कंधों तथा जांघों की तीन पिन वाली सीटबेल्ट का आविष्कार किया जो आज गाडिय़ों में लोगों की सुरक्षा के लिए लाभदायक है।  (निधन-26 सितम्बर 2002)
  • 1794-ब्रिटिश चिकित्सक, रसायनज्ञ और आविष्कारक  जॉन रीबक का निधन हुआ, जो सबसे ज़्यादा जेम्स वॉट के साथ पहले व्यावसायिक प्रायोगिक संघनक ऊष्मीय इंजन के निर्माण में सहायता की। (जन्म-1718)
  • 1998-ब्रिटेन के गणितज्ञ सर माइकल जेम्स लाइटहिल का निधन हुआ, जिन्होंने सुपरसोनिक ऐरोफॉयल सिद्धान्त तथा ऐरोकॉस्टिक के बारे में बताया, जो आगे चलकर कॉनकॉर्ड सुपरसोनिक जेट के निर्माण में सहायक रहा। (जन्म 23 जनवरी 1924)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news