राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धडक़न और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : एयरपोर्ट का नल कट जाएगा?
25-Jul-2021 6:23 PM
 	 छत्तीसगढ़ की धडक़न और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : एयरपोर्ट का नल कट जाएगा?

एयरपोर्ट का नल कट जाएगा?

पीएल पुनिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। इससे नाराज कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। राजेंद्र तिवारी चिल्ला रहे थे कि वो कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हैं, फिर भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।

दरअसल, कोरोना की वजह से एयरपोर्ट में प्रवेश केे नियमों को सख्त कर दिया गया है। टिकट काउंटर भी बंद है। राजनीतिक दलों के लोगों को यह सुविधा दी गई है कि वीआईपी को लाने-छोडऩे वालों की सूची एक दिन पहले देने पर चार-पांच लोगों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाती है। पीसीसी ने भी सूची एयरपोर्ट अफसरों को भेजी थी, लेकिन सूची इतनी लंबी थी कि उनमें से चार-पांच लोगों को ही अनुमति जारी की गई। ऐसे में बाकियों का भडक़ना स्वाभाविक था।

प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने तो अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर अपनी बेज्जती मान लिया। चंद्रशेखर गुस्से से मेयर एजाज ढेबर को यह कहते सुने गए कि एयरपोर्ट का नल कनेक्शन तत्काल काट दिया जाए। तब अफसरों को समझ में आएगा। ढेबर ने धीरे से उन्हें समझाया कि एयरपोर्ट रायपुर नगर-निगम की सीमा से बाहर है, और यह माना नगर पंचायत में आता है। माना नगर पंचायत में भाजपा काबिज है। थोड़ी देर हल्ला-गुल्ला मचाने के बाद कांग्रेसजन पुनिया को लेकर निकल गए।

अकबर की जुबानी पते की बात
राजनांदगांव में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के शपथ समारोह में इशारों में कई कांग्रेसी नेता को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में समझौता वाली विचाराधारा के जरिए रमन सरकार से नजदीकी रखने पर खिंचाई की। अपने भाषण में स्वयं को मिसाल के रूप में पेश करते कहा कि रमन के गृह जिले कवर्धा में विधायक होने के बाद भी किसी भी सरकारी कार्यक्रम में जाने का इरादा नहीं किया। राजनीति को एक विचारधारा मानते हुए अकबर ने कतिपय फूल छाप कांग्रेसियों को आगाह करते व्यक्तिगत संबंधो की आड़ में निजी हितो को साधना पार्टी के लिए घातक बताया।

अपनी बात में उन्होनें खुलकर कहा कि 15 साल के शासन में नांदगांव के कांग्रेसी रमन सिंह के नजदीकी रहे। रमन की चुनाव दर चुनाव बढ़ी लीड़ के पीछे कांग्रेसियों का भाजपा से अप्रत्यक्ष जुड़ाव एक जरूरी वजह रही। समझौता की राजनीति करते नांदगांव के कांग्रेसियों को जब अकबर समझाईश दे रहे थे उस वक्त कई कांग्रेसी बगले झांक रहे थे। बताते है कि अकबर के पास नांदगांव के कई कांग्रेसियों से रमन के साथ उठने-बैठने से लेकर चुनाव में पार्टी लाईन से परे जाकर भाजपा को अपरोक्ष रूप से मदद करने का पुलिंदा है। प्रभारी मंत्री रहते अकबर ने ऐसे कांग्रेसियों को अपने पास फटकने नही दिया। डेढ़ दशक के भाजपा राज में कई कांग्रेसियों ने अपने रिश्तेदारों और स्वयं के लिए चिकित्सकीय एवं अन्य कारणों से आर्थिक मदद लेने की जानकारी भी पार्टी आलाकमान के पास मौजूद है। अकबर के कही बातों को निष्ठावान कांग्रेसियों से खूब वाहवाही मिली वही पिछले दरवाजें से भाजपा सरकार से उपकृत रहे कांग्रेसी नेताओं के चेहरों की हवाईयां उड़ती दिखी।

सुकमा के सहदेव को बादशाह की शाबाशी...
छत्तीसगढ़ के दूरस्थ सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक का सहदेव इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है। दो साल पहले जब इसने स्कूल के कमरे में टीचर के कहने पर एक गाना गाया- सोनू मेरी डार्लिंग, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रहे। पटनाएचडी नाम के हैंडल से किसी ने इस गीत को इंस्टाग्राम पर डाल दिया। लोगों ने इस खनकती, मासूस और आत्मविश्वास से सराबोर आवाज को खूब सराहा, हजारों लाइक्स मिल गये। बात इतनी दूर तक फैली कि 1.24 मिनट के वीडियो को देखकर गायक टोनी कक्कड़ को कहना पड़ा कि इसने तो मुझसे भी बढिय़ा गाया। स्कूल ड्रेस में यूं ही बिना किसी वाद्य यंत्र और तैयारी के गाये गये गीत का यह हाल है कि रोज उसकी आवाज के साथ नये नये बैकग्राउन्ड म्यूजिक के साथ, रि मिक्स यू ट्यूब पर अपलोड हो रही है, जिसे लाखों लोग देख रहे हैं। एक करोड़ के आसपास तो सहदेव का ओरिजनल वीडियो ही देखा जा चुका है। जिन लोगों ने रिमिक्स डाला है उनमें प्रख्यात बॉलीवुड व पॉप सिंगर बादशाह के अलावा सूफिया, रियाज आदि सिंगर भी शामिल हैं। बादशाह ने तो सहदेव से सम्पर्क भी किया है और चंडीगढ़ बुलाया है। वे अपनी क्रियेटिव टीम के साथ सहदेव को थोड़ा प्रशिक्षण देंगे और उनके साथ गाना रिकॉर्ड करेंगे।

यह सोशल मीडिया का ही कमाल है जिसने सैकड़ों किलोमीटर रिमोट इलाके के छिंदगढ़ ब्लॉक में छिपे हुए कलाकार को महानगरों में स्थापित लोगों ने पहचान लिया है।   

विधायक पर हमले में किसका हाथ?
रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर अम्बिकापुर में बीती रात हमला हो गया। उनकी फॉलोगाड़ी पर पत्थर फेंके गये जिससे शीशा टूट गया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की । खास बात यह है कि इनमें से एक को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का रिश्तेदार बताया जा रहा है। रात में ही सिंहदेव ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई की जाये। इधर विधायक ने यह कहकर सनसनी पैदा कर दी है कि हमला राजनीतिक विद्वेष के चलते हुआ है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की प्रशंसा की थी।

मालूम हो, कि कुछ दिन पहले बृहस्पति सिंह अम्बिकापुर में थे तब पत्रकारों ने उनसे मुख्यमंत्री पद के लिये चल रहे ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सवाल किया था। विधायक ने खुलकर मुख्यमंत्री बघेल के कामकाज और उनके नेतृत्व की तारीफ की। मुख्यमंत्री बदले जाने की किसी भी संभावना को सिरे से उन्होंने खारिज कर दिया। जाहिर है सिंहदेव समर्थकों को जिनकी सरगुजा में अच्छी-खासी संख्या है, जो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने की उम्मीद लगाये हैं, यह बात अच्छी नहीं लगी होगी। पर, प्रतिक्रिया के रूप में हमला?  सब कुछ साफ होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

कावडिय़ों के लिये सख्ती के इंतजाम...
गुरु पूर्णिमा के अगले दिन, आज से सावन माह यानि कांवड़ यात्रा का मौसम शुरू हो गया है। पर कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका है। कोर्ट की फटकार के बाद यूपी सरकार ने इसके लिये दी गई अनुमति रद्द कर दी। इसके बाद झारखंड सरकार भी सतर्क हो गई। बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर यात्रा रोकने की रणनीति बना ली है। छत्तीसगढ़ में कई बोल बम यात्रा समितियां हैं। इनमें से कुछ ने उन राज्यों के पुलिस अधिकारियों से फोन से चर्चा कर जानने की कोशिश की क्या हमें देवघर यात्रा की परमिशन मिल जायेगी? कांवडिय़ों ने यह भी भरोसा दिलाने की कोशिश की कि वे कोविड नियमों का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंस बनाकर चलेंगे। पर जवाब यही मिला कि कोई संभावना नहीं है। सीमाओं पर पुलिस तैनात है, बीच रास्ते से लौटा दिये जायेंगे। यह भी बता दिया गया कि ज्यादा भीड़ रही और संभालने में कोई मुश्किल हुई, तो बल प्रयोग। ([email protected])

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news