राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : उत्तेजना का राज
15-Mar-2022 6:28 PM
छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : उत्तेजना का राज

उत्तेजना का राज

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सदन में सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सदन में उनकी आवाज सबसे ज्यादा गुंजती है। उनकी तेज आवाज से बगल सीट पर बैठने वाले नारायण चंदेल भी कभी कभार परेशान हो जाते हैं। पिछले दिनों अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अजय चंद्राकर से पूछ लिया कि आप हमेशा उत्तेजित क्यों हो जाते हैं? इस पर सत्ता पक्ष के एक सदस्य ने चुटकी ली कि अजय चंद्राकर जी सुबह से उत्तेजना की दवा खाकर आ जाते हैं। उनके इलाज की जरूरत है। इस पर सदस्यों ने ठहाका लगाया।

अरण्य में बदलेगा अफसरों का काम

वन मुख्यालय अरण्य में पीसीसीएफ स्तर के अफसरों के प्रभार बदले जा सकते हैं। इसको लेकर चर्चा चल रही है। पिछले दिनों वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस पर मंत्रणा भी की है।

 प्रमोशन के बाद सुधीर अग्रवाल, और एसएस बजाज की नए सिरे से पदस्थापना होनी है। वर्किंग प्लान का पद खाली है। चर्चा है कि शीर्ष स्तर पर भी फेरबदल होंगे। माना जा रहा है कि सीएम, वन मंत्री के साथ कोई फैसला लेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो संजय शुक्ला को पीसीसीएफ (प्रशासन) की जिम्मेदारी दी जा सकती है। देखना है कि आगे क्या होता है।

आप डाटेंगे तो नहीं ना..

हो सकता है अगले शुक्रवार को पिचकारी लिए बच्चे आपका पीछा करें और कोई सनसनाता हुआ रंगीन पानी की धार आप पर छोड़ दे। खुद को खुशकिस्मत समझे इन नादान हाथों में रंग है पिचकारी है गुलाल है। यह डोरेमोन वीडियो गेम और मोबाइल फोन पर तो नहीं उलझे बच्चे हैं ना। कल को क्या मालूम होली भी वर्चुअल हो जाए!

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news