Today's Picture

एकजुटता और आपसी सामंजस्य की मिसाल
10-Apr-2020
एकजुटता और आपसी सामंजस्य की मिसाल

एक सुहानी शाम हौसलों की उड़ान को रोशनी दे रही थी, एकजुटता और आपसी सामंजस्य की मिसाल बने इन विदेशी मेहमानों की घर वापसी का वक्त है लेकिन इन्हें देखकर काफी कुछ सीखने की जरूरत है।  
परदेसी पक्षी रोजी स्टर्लिंग पिछले तीन सप्ताह से बिलासपुर की सरहद ग्राम महमंद के इलाके में दस्तक दे रही है। वैसे बिलासपुर में इन प्रवासी पक्षियों का सिलसिला करीब एक दशक पहले शुरू हुआ। ग्राम बेलमुंडी के तालाब और कोपरा जलाशय में इन पक्षियों की बड़ी संख्या में करीब पांच बरस पहले दस्तक दी थी। ग्रामीणों ने इन पक्षियों की खासी देखभाल की, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इनको परेशान किया लिहाजा ये पक्षी फिर उस तरफ कभी नहीं गए। गत वर्ष इन पक्षियों का झुण्ड बिलासपुर शहर के सीपत रोड स्थित विज्ञान महाविद्यालय के समीप पहुंचा लेकिन यहां भी उन्हें चैन नहीं मिला। इस बरस इन्होंने ठिकाना बदलकर महमंद के समीप औद्योगिक क्षेत्र के पास की जगह पर रुकना शुरू किया। देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ने इन पक्षियों को काफी राहत दी। प्रदूषण की कमी, लोगों की दखलंदाजी से दूर ये पक्षी इस साल पिछले कई वर्षों की तुलना में काफी अधिक संख्या में आए हैं। दिन ढलते ही अलग-अलग इलाकों से लौटकर इनका एक जगह एकत्र होना फिर आसमान में एकजुट होकर उडऩा किसी आश्चर्यजनक कौतुहल से कम नहीं है।  (तस्वीर और जानकारी सत्यप्रकाश पाण्डेय ने दी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news