Today's Picture

आज शाम केंवची से बिलासपुर लौटते वक्त केंदा के समीप तेजी से सड़क पार करता एक मॉनिटर लिजार्ड दिखाई पड़ा। करीब-करीब 5 फुट से अधिक लम्बाई वाला ये प्राणी देखने में भी काफी बड़ा था। मॉनिटर लिजार्ड जिसे गोह भी कहते हैं, वैसे तो बहुत सतर्क और तेज है लेकिन शिकारी इसे निशाना बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। बारिश के मौसम में इनकी स्थिति बेहाल रहती है, चूँकि इनके गड्ढों में पानी भर जाता है लिहाजा इन्हें यहां-वहां शरण लेनी पड़ती है। (तस्वीर और जानकारी सत्यप्रकाश पाण्डेय ने दी)
24-Jun-2020 2:06 PM
आज शाम केंवची से बिलासपुर लौटते वक्त केंदा के समीप तेजी से सड़क पार करता एक मॉनिटर लिजार्ड दिखाई पड़ा। करीब-करीब 5 फुट से अधिक लम्बाई वाला ये प्राणी देखने में भी काफी बड़ा था। मॉनिटर लिजार्ड जिसे गोह भी कहते हैं, वैसे तो बहुत सतर्क और तेज है लेकिन शिकारी इसे निशाना बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। बारिश के मौसम में इनकी स्थिति बेहाल रहती है, चूँकि इनके गड्ढों में पानी भर जाता है लिहाजा इन्हें यहां-वहां शरण लेनी पड़ती है। (तस्वीर और जानकारी सत्यप्रकाश पाण्डेय ने दी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news