Today's Picture

जब पहाड़ की तरह चलते गेंडे आते हैं सामने से...
24-Sep-2020 4:23 PM
जब पहाड़ की तरह चलते गेंडे आते हैं सामने से...

22 सितंबर को दुनिया में विश्व गेंडा दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए एक वन्यप्राणी फोटोग्राफर सुयश केशरी ने दक्षिण अफ्रीका की अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। वे कमउम्र में ही दुनिया के कई प्रमुख टीवी चैनलों के लिए काम कर चुके हैं, और लगातार जंगलों में ही पाए जाते हैं। उन्होंने अपनी इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि जब ये विशालकाय गेंडे उनकी तरफ चलकर आ रहे थे, तो वे खुले में बस कैमरों के साथ थे। गेंडे देखना चाहते थे कि वे कौन हैं, और क्या वे उनके लिए कोई खतरा हैं। सुयश ने लिखा है कि ऐसे मौके पर सावधानी बरतने के लिए जो फैसला जरूरी रहता है, वह तजुर्बे से ही आता है। जानवरों के बर्ताव को समझकर उन्हें यह अहसास कराना जरूरी रहता है कि फोटोग्राफर उनके लिए खतरा नहीं है। सुयश छत्तीसगढ़ में काम कर चुके आईएएस अफसर आईसीपी केशरी के बेटे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news