Today's Picture

दीवार ही बना दी स्लेटपट्टी
27-Sep-2020 2:13 PM
दीवार ही बना दी स्लेटपट्टी

ये तस्वीरें दुमका के जरमुंडी ब्लॉक के डुमरथर गांव की हैं। कोरोना महामारी के काल में जहां शहरों के बच्चे ऑनलाइन अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण भारत के गरीब परिवारों के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर पाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में झारखंड के संताल परगना प्रमंडल के इस हिस्से में एक अनोखी पहल देखने को मिली है। यहां घर की दीवार पर थोड़ी दूरी के साथ कई ब्लैकबोर्ड बना दिये गये हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो सके। इन्हीं ब्लैकबोर्ड पर छात्र शिक्षक के पढ़ाये पाठ लिखते भी हैं और सवाल के जवाब भी लिख कर देते हैं। तस्वीर में स्कूल शिक्षक डॉ सपन कुमार हाथ में कम्युनिटी लाउड स्पीकर लेकर छात्रों को पढ़ा रहे हैं। खबर के मुताबिक, 200 से ज्यादा छात्र इस विशेष कक्षा में पढऩे पहुंच रहे हैं। शिक्षक, गांव के अभिभावक की कोशिशों को बधाई।
तस्वीर : जिला कलेक्टर-दुमका के ट्विटर पेज से

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news