Today's Picture

जिनका कोई नहीं उनका रखवाला भगवान होता है...
29-Nov-2020 2:28 PM
जिनका कोई नहीं उनका रखवाला भगवान होता है...

शीतकालीन प्रवासी पक्षियों की कोपरा डेम में सख्या बढऩे लगी है, लाल बड़े सिर वाली  ‘रेड क्रेस्टर्ड पोचर्ड’ (नर) की खूबसूरती देखते ही बनती है, इसकी मादा का रंग अलग है। यह डुबकी मारकर मुख्यत: जलीय वनस्पति, खाती हैं।

कोपरा डेम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से करीब 13 किमी पर है। जलाशय में सुबह, शाम ये किनारे के करीब दिखती हैं। काले ‘कामन कूट’ भी साथ दिखते हैं।

शिकारियों की पिटाई
कल जब कोपरा में इन मेहमानों का वीडियो बना रहा था तब आठ दस बच्चे जिज्ञासवश पहुंच गए, उन्होंने बताया यहां इन पक्षियों का शिकार करने कुछ लोग बंदूक लेकर पहुंचे थे। तभी सफेद गाड़ी में 4-5 लोग पहुंचे और इन शिकारियों की जमकर पिटाई की। ये बच्चे चार साल से दस साल के थे। पर वे शिकारियों या पीटने वालों के विषय में अधिक नहीं बता सके। बस यह कहे कि उनमें एक मोटे ने पीटा तो खून निकलने लगा तब कहीं पिटाई रूकी। जिनका कोई नहीं उनका रखवाला भगवान होता है। (तस्वीरें और जानकारी प्राण चड्ढा द्वारा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news