सामान्य ज्ञान

तराई प्रदेश
15-May-2021 12:53 PM
तराई प्रदेश

कांस और बुरुआ घासों और घने जंगलों वाले क्षेत्र को तराई प्रदेश कहा जाता है।  तराई प्रदेश  भारत में उत्तराखंड में हिमालय पर्वत की तलहटी से प्रारंभ होकर, उत्तरप्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, जनपदों से होता हुआ नेपाल और भूटान तक फैला हुआ है। 
इस भू-भाग में प्राय: नमी रहती है। । भूमि तल से पानी की गहराई मात्रज्ञ् 5 मीटर से 37 मीटर तक होती है। रॉयल चितवन राष्ट्रीय पार्क तथा रॉयल बर्दिया पार्क इसी प्रदेश में है। 

आईआईसी
आईआईसी यानी इंडिया इन्वेस्टमेंट कॉपोरेशन । देश में आरक्षित विदेशी मुद्राकोषों के विशाल भंडार को देखते हुए इन कोषों के उत्पादक कार्य में इस्तेमाल के उद्देश्य से इंडिया इन्वेस्टमेंट कॉपोरेशन नाम से एक स्पेशल पर्पज व्हीकल की स्थापना की योजना सरकार के विचाराधीन है।  10 अरब डॉलर की राशि से इसे गठित करने का प्रस्ताव है। इसका इस्तेमाल दीर्घकालिक आधारित संरचना परियोजनाओं के वित्तीयन और इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉड्स में निवेश आदि किए किया जाएगा। इससे  रिजर्व बैंक को अपने इन कोषों पर कुछ प्रतिफल भी प्राप्त हो सकेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news