कारोबार

नये एचयूआईडी नियम का रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा विरोध
21-Jul-2021 2:09 PM
 नये एचयूआईडी नियम का रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा विरोध

रायपुर, 21 जुलाई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि हॉलमार्किंग यूनिक एचयूआईडी का पूरजोर विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं केंद्रीय ब्यूरो प्रमुख प्रमोद तिवारी के नाम मंगलवार को बीआईएस छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख वी. गोपीनाथन को ज्ञापन सौंपकर व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करने की मांग की है। 

श्री मालू ने बताया कि क्योंकि प्रत्येक गोल्ड ज्वेलरी पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर डालना अनिवार्य किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में रायपुर सराफा के वरिष्ठ सदस्य धरमचंद भंसाली, अध्यक्ष हरख मालू, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी प्रकाश गोलछा एवं रविकांत लूंकड़ शामिल थे। हॉलमार्किंग की अनिवार्यता लेने के लिए व्यापारियों को यूनिक एचयूआईडी लेना अनिवार्य है लेकिन इसकी जटिल प्रक्रियाओं के कारण सराफा कारोबारी काफी परेशान है। 

श्री मालू ने बताया कि यह नया नियम व्यापारियों एवं कारीगरों के लिए फांसीवादी कानून है इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा अदुरदर्शिता पूर्ण निर्णयों की वजह से सराफा व्यापारी वर्तमान में इतिहास के सबसे विकट व्यवसायिक संकट से जूझ रहे हैं। देश के प्रत्येक सराफा व्यापारी हॉलमार्किंग कानून का समर्थन करता है लेकिन केंद्र सरकार व बीआईएस के अधिकारियों ने पिछले दिनों कहा था कि हम एचयूआईडी नियम को अभी लागू नहीं करने जा रहे है। 

श्री मालू ने बताया कि उसके बावजूद भी इस नियम को लागू कर दिया गया। केंद्र सरकार कि मंशा सिर्फ और सिर्फ क्वालिटी कंट्रोल करने की है तो एचयूआईडी के माध्यम से अतिरिक्त बाध्यता क्यों लागू की जा रही है। यह सराफा व्यापारियों के किसी भी वर्ग को हॉलमार्क सेंटर में एचयूआईडी स्वीकार नहीं है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news