ताजा खबर

मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ सहित 6 पर एफआईआर के निर्देश
22-Jul-2021 9:36 AM
मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ सहित 6 पर एफआईआर के निर्देश

नाली निर्माण के 13 लाख रुपये का गबन करने के मामले में कलेक्टर का निर्देश

बिलासपुर, 22 जुलाई। संभाग के मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष, सीएमओ और इंजीनियरों ने मिलकर 13 लाख रुपया का गबन कर लिया।

इन लोगों ने नाली का निर्माण कराए बिना पैसे की बंदरबांट कर ली। कलेक्टर ने सभी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के परमहंस वार्ड में नाली निर्माण का ठेका सोफिया कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। 13 लाख रुपये इस कार्य के लिए नगर पालिका से  चेक के जरिए निकाल भी लिए गए, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष संतू लाल सोनकर और तत्कालीन प्रभारी सीएमओ विकास पाटले के दस्तखत हैं।

नागरिकों ने पाया कि मौके पर नाली का निर्माण ही नहीं हुआ है। इसकी शिकायत कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर उन्होंने कलेक्टर अजीत वसंत से की। कलेक्टर ने मुंगेली एसडीएम को जांच का निर्देश दिया। जांच में पाया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष सोनकर, तत्कालीन सीएमओ पाटले, सब इंजीनियर जीएस तिग्गा, राजस्व निरीक्षक सियाराम साहू, लेखापाल आनंद निषाद और सोफिया कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार वसीम खान ने नाली निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार किया है।

कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर नगरपालिका के अध्यक्ष तत्कालीन सीएमओ और संलिप्त अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news