कारोबार

जेम्स-जेमोलॉजी कोर्स शुरू करवाने सराफा एसो. का सीएम को आभार, मांगों को पूरा करने आश्वासन-मालू
12-Sep-2021 12:49 PM
जेम्स-जेमोलॉजी कोर्स शुरू करवाने सराफा एसो. का सीएम को आभार, मांगों को पूरा करने आश्वासन-मालू
रायपुर, 12 सितंबर। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तीन वर्षीय जेम्स एवं जेमोलॉजी कोर्स के लिए अभिनंदन करते हुए आभार जताया।  कुछ महत्वपूर्ण मांगों के संदर्भ में भी उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि एसोसिएशन की मांगों पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, सह सचिव अनिल कुचेरिया व प्रमित नियोगी भी उपस्थित थे।
 
श्री मालू ने मुख्यमंत्री को बताया कि पंडरी स्थित जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण का जो निर्णय लिया है उससे रायपुर के सराफा के सराफा व्यापारी खुश तो हैं ही साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबारियों में हर्ष है। उम्मीद हैं कि पंडरी में जल्द ही जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा क्योंकि जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण से जहां छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से पहुंचने वाले सराफा व्यवसायियों को एक ही छत के नीचे होलसेल रिटेल, रिफाइनरी, कारीगर, हॉल मार्किंग सेंटर, हाई सिक्योरिटी, बैंक, एटीएम, पुलिस चौकी आदि सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
 
श्री मालू ने मुख्यमंत्री से मांग की कि आए दिन ज्वेलरी दुकानों में चोरी, उठाईगिरी की घटनाएं घटित हो रही हैं, उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन से रात्रि और त्योहारी सीजन को देखते हुए लगातार गश्त करने के निर्देश दें ताकि इन घटनाओं को रोका जा सकें। इसके अलावा श्री मालू ने कुछ अन्य मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने रायपुर सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों के संदर्भ में जल्द ही विचार किया जाएगा और त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस को रात्रि गश्त करने के निर्देश भी दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news