कारोबार

कलिंगा विवि कला एवं मानविकी संकाय ऑनलाईन संगोष्ठी
12-Sep-2021 12:50 PM
कलिंगा विवि कला एवं मानविकी संकाय ऑनलाईन संगोष्ठी
रायपुर, 12 सितंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के द्वारा करियर ऑप्शन इन पोस्ट कोविड वर्ल्ड विषय पर ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता सहा. प्राध्यापक डॉ. नम्रता श्रीवास्तव थीं। उन्होंने बताया कि विश्व कोरोना से संघर्ष कर रहा है। मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इसका नकारात्मक असर दिखाई पड़ रहा है। वर्तमान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी भी इससे प्रभावित हैं। ऐसे समय में भविष्य निर्माण के लिए विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना बहुत जरुरी है।
 
डॉ. श्रीवास्तव ने कोरोना में विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए विभिन्न टिप्स प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों को कहा की भाषा, तकनीक और प्रशिक्षण से लैस होकर खुद को अपडेट रखना होगा तभी आप आने वाली सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news