सामान्य ज्ञान
नेत्रहीन क्रिकेट
17-Sep-2021 9:55 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेत्रहीन क्रिकेट वे ही लोग खेलते हैं जो पूरी तरह से दृष्टिïहीन नहीं होते हैं। यानी उन्हें थोड़ा बहुत दिखाई देता है। पिछले कुछ सालों में नेत्रहीनों में क्रिकेट में दिलचस्पी इतनी बढ़ी है कि आई सी सी ने भी इसके टूर्नामेंट शुरू करवा दिए हैं।
नेत्रहीन क्रिकेट में गेंद फुटबॉल के बराबर होती है और इसमें घुंघरू लगे होते हैं। खिलाड़ी उस आवाज का पीछा करता है। इस क्रिकेट के कायदे भी कुछ अलग होते हैं, लेकिन इस खेल में अंपायर उसी को बनाया जाता है, जो सारा खेल पूरी तरह से देख सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे