कारोबार

ज़बरदस्त प्रतिसाद के चलते अविनाश वन लाचिंग कार्यक्रम एक दिन बढ़ा, 19 फलोर का यह अपार्टमेन्ट मैग्नेटो जैसा लैण्डमार्क साबित होगा-ग्राहक
20-Sep-2021 6:00 PM
ज़बरदस्त प्रतिसाद के चलते अविनाश वन लाचिंग कार्यक्रम एक दिन बढ़ा, 19 फलोर का यह अपार्टमेन्ट मैग्नेटो जैसा लैण्डमार्क साबित होगा-ग्राहक

रायपुर, 20 सितम्बर। छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के बहुचर्चित प्रोजेक्ट अविनाश वन - द टाॅलेस्ट टावर ऑफ़ छत्तीसगढ़ की लॉन्चिंग को ग्राहकों को शानदार प्रतिसाद मिला। साइट विज़िट कर ग्राहकों ने कहा कि 19 फलोर का यह अपार्टमेन्ट मेग्नेटो की तरह एक लैण्डमार्क साबित होगा। छत्तीसगढ़ के लिये यह एक यूनिक प्रोजेक्ट है जिसमें एक ही जगह में सभी सुविधाओं के साथ शानदार फुल्ली फर्निश्ड स्टूडियो अपार्टमेन्ट, 2, 3, 4 बीएचके अपार्टमेन्ट, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स एवं आफिस स्पेस मौजूद है। प्रोजेक्ट की जानकरी लेने के लिये ग्राहक लगातार साइट विजीट कर रहे हैं, जिसे देखते हुये लांचिग एक दिन और बढ़ाई जा रही है।

यह प्रोजेक्ट 4.8 एकड़ में विस्तारित है जिसमें 126 प्रीमियम रेसिडेंसियल अपार्टमेंट्स, 100 सर्विस अपार्टमेंट्स, 39 ऑफिस स्पेस, 20 हैप्पी स्ट्रीट शाॅप, एंक्र शाॅप, प्रीमियम रिटेल शाॅप हैं। आप शहर के मध्य रहते हुए एक ही जगह में सभी सुविधाओं का आनंद लेंगे एवं हाई-राइज लाईफस्टाईल का अनुभव कर सकेंगे। अपनी लोकेशन की वजह से चर्चाओं में है। यह रायपुर के सबसे पोश एवं प्रीमियम एरिया मेग्नेटो मॉल, वीआईपी रोड एवं 5 स्टार होटलों के पास है जहां  छत्तीसगढ़ की ज़्यादातर बिजनेस फैमिलीज़ निवासरत हैं। यहां से मॉल, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रिंग रोड, एयरपोर्ट, इंटर नेशनल होटल पास हैं और रायुपर-भिलाई की अच्छी कनेक्टविटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news