कारोबार

पीयूष गोयल से एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक जांच का कैट का आग्रह
21-Sep-2021 12:30 PM
पीयूष गोयल से एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक जांच का कैट का आग्रह

रायपुर, 21 सितंबर। एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ सीसीआई जांच को फास्ट ट्रैक मोड में करने का आग्रह करते हुए कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भेजे एक पत्र में उनसे कहा कि न्याय की दृष्टि से वो सीसीआई को अमेज़ॉन एवं फ्लिपकार्ट के खिलाफ चल रही जांच को फ़ास्ट ट्रैक मोड पर करने का निर्देश दें। 

कैट एवं दिल्ली व्यापार महासंघ ने सीसीआई में इन दोनों कंपनियों के खिलाफ अनेक शिकायतें दजऱ् की हुई हैं, जिन पर सीसीआई ने जांच का आदेश दिया हुआ है। कैट ने कहा है कि जांच में लम्बा समय लगने से दोनों ई-टेलर्स को जंच से सम्बंधित रिकॉर्ड में हेरा फैरी करने और सबूतों के साथ छेद छाड़ करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा जिससे न्याय में देरी-न्याय से इनकार की कहावत सिद्ध हो सकती है।

 कैट ने यह भी कहा कि यह  मामला लगभग दो साल से लटका हुआ  है और जांच की कोई भी धीमी प्रक्रिया जांच के उद्देश्य को ही खत्म कर देगी। इस मामले को कैट ने सितंबर, 2019 में वाणिज्य मंत्रालय के साथ उठाया था। उधर दूसरी तरफ कैट ने श्री गोयल, जो उपभोक्ता मामलों के मंत्री भी हैं, से उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तावित ई कॉमर्स नियमों को तुरंत लागू करने का आग्रह भी किया है वहीं  केंद्र सरकार द्वारा ई कॉमर्स नीति को भी जल्द से जल्द लागू करने का भी आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news