ताजा खबर

34 लाख के गांजा संग यूपी के 2 बंदी
21-Sep-2021 3:32 PM
34 लाख के गांजा संग यूपी के 2 बंदी

ट्रक, 2 मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 सितंबर।
नगरनार पुलिस ने चेक पोस्ट पर एक ट्रक को पकड़ा, जिसके अंदर से 34 लाख रुपये का गाँजा के साथ ही यूपी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड के साथ ही मोबाइल भी जब्त किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि थाना नगरनार को सूचना मिली कि कुछ लोग ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर अवैध गांजा का परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले ने टीम गठित कर कार्रवाई करने धनपुंजी सीमा गए।  टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ - ओडिशा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध ट्रक की पहचान कर ट्रक क्र. आरजे 05/जीबी 1315 को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

पूछताछ करने पर अपना नाम उमाशंकर कोरी एवं सत्यवीर सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश का होना बताया गया, जो अपने ट्रक में 680 किलोग्राम अवैध गांजा को ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर लेकर जाने की बात बताई। आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर खटीक के कब्जे से 680 किग्रा अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 34,00,000/- रूपये आंकी गई है, जिसे जब्त किया गया है। साथ में आरोपियों के कब्जे से, 2 मोबाईल, गाड़ी के कागजात सहित एटीएम कार्ड जब्त किया गया।

मामले में आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर सिंह खटीक के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है, आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news