ताजा खबर

अक्टूबर से भारत कोविड वैक्सीन का निर्यात फिर शुरू करेगा
21-Sep-2021 5:22 PM
अक्टूबर से भारत कोविड वैक्सीन का निर्यात फिर शुरू करेगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि घरेलू मांग को पूरा कर लेने के बाद भारत अगले महीने से कोविड वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करेगा.

मनसुख मांडविया ने कहा कि इस साल की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाए जाएगा ताकि कोवैक्स कार्यक्रम के तहत भारत दुनिया की मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर सके.

कोवैक्स दुनिया भर के देशों में कोविड वैक्सीन पहुंचाने के लिए बनाया गया एक वैश्विक गठबंधन है. भारत इसमें अपने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत जुड़ा हुआ है.

भारत ने अप्रैल तक कोविड वैक्सीन की 66.3 मिलियन खुराक का निर्यात किया था जिसमें 10.7 मिलियन खुराक भारत सरकार की ओर से मदद के रूप में भेजी गई थी. 35.7 मिलियन खुराक कंपनी ने व्यावसायिक तौर पर निर्यात किया और 19.8 मिलियन खुराक सरकार ने कोवैक्स कार्यक्रम को दिया.

सरकार को उम्मीद है कि सितंबर के आख़िर तक घरेलू कंपनियां कोविड वैक्सीन की 260 मिलियन खुराक की आपूर्ति कर सकेंगी जबकि अक्टूबर में इसके बढ़कर 300 मिलियन खुराक हो जाने की उम्मीद है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news