ताजा खबर

कन्या स्कूल की 7 छात्राएं पॉजिटिव, 26 तक स्कूल बंद
21-Sep-2021 6:42 PM
कन्या स्कूल की 7 छात्राएं पॉजिटिव,  26 तक स्कूल बंद

कलेक्टर ने दिए सभी स्कूलों में बच्चों की जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 सितंबर। राज्य के बेमेतरा जिले की सरकारी कन्या स्कूल में सात छात्राओं के पॉजिटिव मिलने के बाद साजा में जिला प्रशासन टीम ने स्कूल निरीक्षण कर लिया है। संक्रमित सभी छात्राओं की उम्र 12 से 15 साल के बीच है। रिपोर्ट आने के बाद 26 सितंबर तक स्कूल बंद कर दिया गया है।

प्रदेश में लगभग एक माह बाद फिर से स्कूली बच्चों का संक्रमण मामला सामने आया है। कलेक्टर ने क्षेत्र के सभी स्कूलों में बच्चों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल ही रैंडम सैंपल लिया था। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच जांच में 6 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

साजा बीएमओ ने बताया कि आज एक और छात्रा में संक्रमण मिला है। इसके बाद संक्रमित बच्चों की संख्या बढक़र सात हो गई है। सभी छात्राओं का घर में ही इलाज किया जा रहा है।

आज कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई और चर्चा की। क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों का टेस्ट करने निर्देश दिए हैं। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने साजा का दौरा और स्कूल का निरीक्षण भी किया। डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र साजा के सभी स्कूलों में बच्चों की जांच के लिए 4 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है।

गौरतलब हो कि कोरोना की दोनों लहर में जिले में साजा से ही संक्रमण फैलने की शुरुआत हुई थी। दोनों बार इसे ही सबसे पहले कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। जिले में अब तक 19 हजार 953 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, फिलहाल एक्टिव केस सोमवार तक सिर्फ सात थे, जो अब बढ़ गए हैं। संक्रमण की दोनों लहर में 312 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरी लहर में अब तक 236 मरीजों की जान गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news