कारोबार

सैमसंग 29 सितंबर को गैलेक्सी एफ 42 5जी स्मार्टफोन करेगा लॉन्च
23-Sep-2021 4:41 PM
सैमसंग 29 सितंबर को गैलेक्सी एफ 42 5जी स्मार्टफोन करेगा लॉन्च

नई दिल्ली, 23 सितम्बर | सैमसंग का पहला गैलेक्सी एफ सीरीज 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 42 5जी 29 सितंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन सैमसंग डॉट कोम , फ्लिपकार्टडॉट कोम और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी एफ 42 5जी गैलेक्सी 5जी-12 बैंड सपोर्ट के जरिए सुनिश्चित कनेक्टिविटी की पेशकश करने वाला पहला गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा।

गैलेक्सी एफ42 5जी के विस्तृत शॉट्स लेने के लिए 64एमपी ट्रिपल कैमरा के साथ आने की अफवाह है। गैलेक्सी एफ42 5जी सहज स्क्रॉलिंग और एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए देखने के लिए फूलएचडी प्लस डिस्प्ले पर 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी एफ पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च की है। गैलेक्सी एफ42 5जी भारत में लॉन्च होने वाला एफ सीरीज का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा।

इसके अलावा, अमेजन डॉट इन पर लाइव हुई प्री-लॉन्च वेबसाइट के अनुसार, सैमसंग 28 सितंबर को भारत में अपना अगला 5 जी स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एम52 5जी' लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एक बार लॉन्च होने के बाद, गैलेक्सी एम52 5जी सैमसंग डॉट कोम, अमेजन डॉट इन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

सैमसंग द्वारा अमेजन पर डाले गए टीजर में गैलेक्सी एम52 5जी को 'सबसे दुबला, सबसे छोटा राक्षस' करार दिया जा रहा है।

गैलेक्सी एम52 5जी, एम 51 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक चिकना है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट