कारोबार
डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन मनीषा श्रीवास्तव की इनरव्हील क्लब की अधिकारिक यात्रा, मासिक धर्म जागरूकता, उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता
25-Sep-2021 12:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 सितंबर। इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर की सचिव सुनीता अग्रवाल ने बताया कि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 326 की चेयरमेन मनीषा श्रीवास्तव इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर की अधिकारिक यात्रा पर आईं। माना स्थित एसओएस संस्था पहुंचीं जहां उन्होंने बालिकाओं को मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता की जानकारी दी। जरूरत की सामग्री जैसे स्टेशनरी, पानी बोतल आदि भेंट की।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि क्लब की असेंबली आयोजित की गई जिसके अंतर्गत चेयरमेन श्रीवास्तव ने क्लब की गतिविधियों की समीक्षा की और क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। एक जरूरतमंद बालिका को उच्च शिक्षा के लिये आर्थिक सहायता की। क्लब अध्यक्ष, सचिव सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे