सामान्य ज्ञान

उत्तर रेलवे
25-Sep-2021 1:04 PM
उत्तर रेलवे

उत्तर रेलवे सबसे अधिक रूट किलोमीटर वाला रेलवे है ।   जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ में फैला उत्तर रेलवे  अपनी कार्यशैली का विस्तार शेष भारत पर करता रहता है । औपचारिक रूप से 1952  में गठित  यह रेलवे हाल ही में  भारतीय रेलवे के 16 जोनों में पुर्नगठित होने के बावजूद भी सबसे अधिक रूट किलोमीटर वाला रेलवे है । पहले के 1104.43 रूट किलोमीटर से अब 6807.90 रूट किलोमीटर रह जाने वाले इस रेलवे में अब पांच मण्डल अम्बाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ और मुरादाबाद हैं । 

वर्तमान में रेलवे द्वारा सेवित औद्योगिक क्षेत्र निम्नानुसार हैं-

 * सीमेण्ट प्लाण्ट गुजरात-अम्बूजा सीमेण्ट लिमिटेड, रोपड़, अम्बाला (अम्बाला मण्डल के कीरतपुर स्टेशन के माध्यम से)

 * पीओएल प्लाण्टस इंडियन ऑयल कम्पनी, पनकी, इंडियन ऑयल  * थर्मल पावर प्लाण्ट रूप नगर, बठिण्डा, लहरा मोहब्बत अन्य सेवित उद्योगों में बीएचईएल, उर्वरक उद्योग, वेस्टर्न इंडियन मैच कम्पनी, डिस्टिलरिज, तारपीन और रेसिन कम्पनी, चीनी मिल, स्कूटर फैक्टरी, एचएएल, एस्बेस्टेस मिटटी के बर्तन और साइकिल उद्योग ।

वहीं कारखाने हैं- लोकोमोटिव वर्कशॉप-चारबाग, कैरिज एवं वैगन वर्कशॉप- आलमबाग,  कैरिज एवं वैगन वर्कशॉपॉ-कालका, पुल कारखाना, जलंधर और संकेत एवं दूर संचार कारखाना-ग़ाजिय़ाबाद।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news