कारोबार
फाफड़ीह की महिलाओं ने कोरोना का रखा ध्यान, घरों से लगे आंगन में ही किया गरबा का आयोजन
17-Oct-2021 12:45 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 अक्टूबर। कोरोना के चलते पिछले साल गरबा का आयोजन नहीं हो पाया था। फाफड़ीह की महिलाओं ने अपने घरों के सामने आंगन में ही गरबा का आयोजन किया। नेहा व्यास व नेतल जैन ने बताया की हम आस पास की महिलाएं व बच्चे घर के सामने ही सीमित संसाधन में गरबा खेल रही हैं। यहाँ बाहरी लोगों का आना सख़्त मना है। इस तरह हम अपनी परम्परा भी निभा रही और कोरोना से अपना और परिवार का बचाव भी कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे