सामान्य ज्ञान

हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी
18-Oct-2021 9:49 AM
हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी

हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी जर्मनी की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। 18 अक्टूबर को 1386 में  हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। इस दिन हाइडेलबर्ग के चर्च ऑफ होली स्पिरिट में खास सभा का आयोजन किया गया और शहर में यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। 19 अक्टूबर 1386 को यहां पहला लेक्चर हुआ और फिर नवंबर में मार्सिलियस ऑफ इंगहेन को यूनिवर्सिटी का पहला वाइस चांसलर बनाया गया।

यूनिवर्सिटी का आदर्श वाक्य, सेंपर एपर्टस यानी सीखने की किताब हमेशा खुली है। यूनिवर्सिटी का नाम रखा गया रुपरेष्ट काल्र्स यूनिवर्सिटी। वर्ष 1899 से यह कोएड यूनिवर्सिटी है.। आज यहां 12 अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं। यह जर्मन एक्सिलेंस यूनवर्सिटी है। यहीं लीग ऑफ यूरोपीयन रिसर्च यूनिवर्सिटी बनाई गई थी।

अक्सर अधिकतर विषय जर्मन में ही पढ़ाए जाते हैं। यूनिवर्सिटी में भारत विद्या यानी इंडोलॉजी का बड़ा विभाग है, जहां हिन्दी, मराठी, बांग्ला, तमिल और उर्दू के साथ ही संस्कृत में व्यापक शोध कार्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news