कारोबार

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा के सफल 17 वर्ष
18-Oct-2021 12:48 PM
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा के सफल 17 वर्ष
रायपुर, 18 अक्टूबर। विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं, उच्च तकनीक, अनुभवी विशेषज्ञों की टीम के साथ मध्य भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल हमेशा से अग्रणी रहा रहा है। फाउंडर डॉ. संदीप दवे चिकित्सा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम है। उनका निरंतर प्रयास ही नहीं संकल्प है कि महानगर जैसी उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा रायपुर में उपलब्ध कराकर, इसका लाभ पूरे मध्य भारत में पहुंचाया जाए।
 
17 वर्षों की लम्बी यात्रा में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, 25 बेड्स से प्रारंभ होकर आज 410 बेड्स (130 बेड आईसीयू हेतु), 28 विशेषज्ञ विभाग, 60 वेंटिलेटर, 30 डायलिसिस यूनिट्स, 8 ऑपरेशन थियेटर्स, 10 आईसीयू तथा 48 ओपीडी चेम्बर्स के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मध्य भारत के सबसे बड़े अस्पताल में से एक है। आज इस अस्पताल में हार्ट, किडनी, कैंसर व लिवर की  गंभीर एवं जटिल बीमारियों का इलाज दक्षता पूर्वक किया जा रहा है।
 
खासकर लिवर किडनी ट्रांसप्लांट एवं क्रिटिकल केयर में विशेषज्ञता के कारण रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा पूरे देश में फैली है। यहां मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र से भी जटिल बीमारियों के मरीज इलाज हेतु आते हैं। हाल ही में एक छ: माह की बच्ची की लिवर ट्रांसप्लांट कर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने मध्य भारत में गौरवशाली उपलब्धि पाई है। लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा है।
 
राज्य का पहला एनएबीएच एफिलिएटेड हॉस्पिटल एवं एकमात्र सेंटर जहां इंटरवेंशनल न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजिस्ट उपलब्ध है। राज्य का एकमात्र सेंटर जहां इसीएमओ एवं फाइब्रो स्कैन स्पाईं ग्लास उन्नत मशीनें उपलब्ध हैं। उन्नत चिकित्सा टेक्नॉलॉजी के साथ कैंसर, हृदय रोग, किडनी की बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं लिवर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट दक्षता से किया जाता है।
 
क्रिटिकल केयर की विश्वस्तरीय सुविधा,100 से अधिक अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम, जनरल लेप्रोस्कोपिक से लेकर गेस्ट्रो, जीआई तक हर सर्जरी की सुविधा। पल्मोनोलॉजी यूरोलॉजी, ईएनटी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, ऑन्कोलॉजी,  इमरजेंसी, पीडियाट्रिक्स, गायनोकोलॉजी, डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हैं।
 
मध्यभारत का नर्सिंग एक्सीलेंस अस्पताल, 24&7 ब्लड बैंक, फार्मेसी व टेस्टिंग लैब की सुविधा ट्रामा व इमरजेंसी केस में 24&7 की सुविधा, ये सारी विशेषताएं रामकृष्ण केयर को मध्य भारत का सर्वोत्तम अस्पताल बनाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news