कारोबार

जागृति बहु मण्डल द्वारा नवकार की महिमा नाट्य
23-Oct-2021 12:47 PM
जागृति बहु मण्डल द्वारा नवकार की महिमा नाट्य

रायपुर, 23 अक्टूबर। जागृति बहु मण्डल, विवेकानंद नगर नवकार की महिमा की नृत्य नाटिका प्रस्तुति दी गई। अंजू तालेड़ा ने बताया कि साध्वी शुभंकरा श्री जी म.सा. आदि ठाणा की प्रेरणा से की गई है। शालू कोठारी, रितु बरडिया, अंजू तालेड़ा, राखी बैद, पायल लोढ़ा, पायल चोपड़ा, निधि खाटेड़, वर्षा लुंकड, आभा बैद, पूर्वा मुणोत, धैर्य जैन, खुशहाली जैन, सार्थक, सुब्रत, सुहानी, गुण, खुश, वान्या, चीनू, अन्वी ने किरदार निभाया।
 
 
 

अन्य पोस्ट