सामान्य ज्ञान
एका आंदोलन
25-Oct-2021 9:53 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एका आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक घटक के रूप में जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के हरदोई, बहराइच एवं सीतापुर जि़लों में लगान में वृद्धि एवं उपज के रूप में लगान वसूली को लेकर अवध के किसानों ने यह आंदोलन चलाया। इस आंदोलन में कुछ ज़मींदार भी शामिल थे। इस आंदोलन के प्रमुख नेता मदारी पासी और सहदेव थे। ये दोनों निम्न जाति के किसान थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे