ताजा खबर

सरकारी गाड़ी पुल से महानदी में गिरी, दो शिक्षकों की मौत, एक घायल
27-Oct-2021 8:48 PM
सरकारी गाड़ी पुल से महानदी में गिरी, दो शिक्षकों की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 अक्टूबर।
आज शाम शासकीय गाड़ी मेघा पुल से महानदी में गिर गई। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई, वहीं एक शिक्षक घायल है। उसे अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे मगरलोड की ओर से शासकीय पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 02  6062 आ रही थी, जिसमें कुरूद आईटीआई कॉलेज के तीन शिक्षक प्रशिक्षण अधिकारी रतन कुमार बसाक (50), अभिषेक ठाकुर (35) औऱ सन्तोष इक्का सवार थे। वे मगरलोड से प्रशिक्षण देकर वापस कुरुद की ओर  लौट रहे थे। जब पिकअप ग्राम मेघा पुल से गुजर रहा था, तब अचानक बेकाबू होकर वाहन पलट गया और पुल से नीचे गिर गया।

इस हादसे में रतन कुमार और अभिषेक ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सन्तोष इक्का बुरी तरह घायल हुये हंै, जिन्हें कुरुद अस्पताल ले जाया गया है।

इधर घटना की सूचना के बाद मगरलोड औऱ कुरुद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, शवों को बाहर निकाला गया। हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि ओवरटेक करने की वजह से हादसा हुआ है।

मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो शिक्षकों की मौत हुई है, एक घायल है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। आगे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news