ताजा खबर

सीएम व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ फेसबुक में अनर्गल कमेंट, एफआईआर दर्ज करने की मांग
27-Oct-2021 10:47 PM
 सीएम व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ फेसबुक में अनर्गल कमेंट, एफआईआर दर्ज करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 अक्टूबर। फेसबुक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा तथा पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने को लेकर पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। 


प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने पुलिस अधीक्षक तथा सिविल लाइन थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन में कहा है कि फेसबुक में टीकू साहू के एकाउन्ट से मुख्यमंत्री, उनके सलाहकार विनोद वर्मा के खिलाफ नफरत भरी झूठी बातें पोस्ट की गई है। ऐसा कर दंगा भड़काने की साजिश की जा रही है। 

शिकायत में बताया गया है कि फेसबुक में उक्त एकाउन्ट से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राबर्ट वाड्रा तथा मुख्यमंत्री के पिता के विरुद्ध भी अनर्गल बातें कही गई हैं। महामारी के दौर में इस तरह के पोस्ट डालकर उकसाया जा रहा है। इसे देखते हुए धारा 153, 153 (ब), 269, 509 आईपीसी व 67 आईटी अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news