कारोबार
चेंबर मासिक बैठक में विभिन्न समितियों की गठन चर्चा
22-Nov-2021 1:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर प्रबंध समिति की बैठक हुई। श्री पारवानी ने बताया कि विभिन्न समितियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं अलग-अलग समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया।
श्री पारवानी ने बताया कि समितियों में चेंबर के सदस्यों एवं विशेषज्ञों को लिया जाएगा जो उस क्षेत्र में काम करने की रुचि और अनुभव रखते हैं। इस प्रकार से कार्य का विभाजन करने से काम में गति आएगी और नई लीडरशिप भी तैयार होगी। यह पहली बैठक है और समितियों को विस्तार देने के लिए और बैठक भी की जाएगी जिसमें समितियों में काम करने के लिए इच्छुक लोग अपना नाम दे सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे