कारोबार

एसोसिएशन/संघों को आश्वासन, सभी को उनके अनुरूप मिलेगी दुकान-चेम्बर अध्यक्ष
24-Nov-2021 2:38 PM
एसोसिएशन/संघों को आश्वासन, सभी को उनके अनुरूप मिलेगी दुकान-चेम्बर अध्यक्ष
रायपुर, 24 नवंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि थोक बाजार हेतु स्थल एवं स्वरूप के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। श्री पारवानी ने मुख्यमंत्री को थोक बाजार स्थल के लिये तत्काल स्वीकृति प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया। चेम्बर की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सभी जिलों में राजधानी स्थित डूमरतराई व बिलासपुर स्थित व्यापार विहार की तर्ज पर थोक बाजारों के लिए होलसेल कॉरिडोर निर्माण हेतु शहर के बाहर उचित स्थान उपलब्ध करवाने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी है।
 
श्री पारवानी ने बताया कि थोक बाजार शहर से बाहर होने से रायपुर शहर के नागरिक भी लाभान्वित होंगे, शहर की यातायात में सुगमता होगी जिससे रायपुर नगर के फुटकर व्यापारियों को लाभ होगा, होलसेल मार्केट बाहर जाने से उनको भी काफी फायदा होगा एवं व्यापार में वृद्धि होगी क्योंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश सात सीमावर्ती राज्यों से घिरा हुआ है, जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और नये रोजगार का सृजन होगा। सभी ने आवश्यकतानुसार दुकानों की मांग रखी तथा अपने-अपने सुझाव भी दिया, जिसके प्रत्युत्तर में श्री पारवानी ने सभी संघों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि उन्हें कितनी दुकानें,  दुकान की साइज, दुकान का स्वरूप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लिखित में चेम्बर कार्यालय में भिजवाया ताकि इस संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news