कारोबार

एनएमडीसी को खान मंत्रालय द्वारा 5 सितारा
25-Nov-2021 12:59 PM
एनएमडीसी को खान मंत्रालय द्वारा 5 सितारा
हैदराबाद, 25 नवंबर। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी को खान और खनिज पर 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने सभी परिचालनगत लौह अयस्क खानों अर्थात कुमारस्वामी, बचेली निक्षेप 5, निक्षेप 14 एनएमजेड और निक्षेप संख्या 10 के लिए तीन साल की कुल नौ 5-स्टार रेटिंग मिली। खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कंपनी के सुस्थिर खनन प्रयासों के लिए एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती को सम्मानित किया। केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने खान और खनिज पर 5 वें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की और राज्य सरकारों को 52 से अधिक खनिज ब्लॉक आवंटित किए। उन्होंने मान्यता प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक ई-पोर्टल भी लॉन्च किया। खान मंत्रालय ने टिकाऊ और जिम्मेदार खनन प्रक्रिया का पालन करने वाली खानों को वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए 5 स्टार रेटिंग प्रदान की।
 
एनएमडीसी की ओर से पुरस्कार प्राप्त करते हुए निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती ने बताया कि भारतीय खनन उद्योग में एक प्रमुख हितधारक के रूप में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऊर्जा सक्षम और टिकाऊ उत्पादन प्रक्रियाओं को लागू करें। पांच सितारा रेटिंग पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पुरस्कार पर टीम को बधाई देते हुए सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहा, पिछले वर्षों में हमारे खनन परिसर डिजिटलीकरण की ओर बढ़े हैं। एनएमडीसी ने खनन के सुरक्षित, वैज्ञानिक और पर्यावरण हितैषी तरीकों को अपनाया है जिनका पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़ता है। हम हमारे आदर्श वाक्य के अनुरूप पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण की विभिन्न पहलों पर प्रगति जारी रखे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news