कारोबार
कलिंगा विवि में आईडिएथन-बिजनेस प्लान स्पर्धा
26-Nov-2021 12:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल द्वारा आईडिएथन-बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सर्वोत्तम बिजनेस प्लान देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ एक लाख से अधिक नकद से सम्मानित किया जाएगा। निर्देशक डॉ.मोनिका सेठी शर्मा ने बताया कि रोजगारपरक कौशल विकास के लिए पाठ्यक्रम में स्वरोजगार, लघु एवं कुटीर उद्योगों के साथ साथ बड़े उद्योगों को विकसित करने के लिए आवश्यक परिवेश, प्रवृत्ति और आवश्यकताओं को समझने के लिए बेहतर बिजनेस प्लान को सम्मिलित किया गया है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि यह एक खुली प्रतियोगिता है। जिसे दो वर्ग में बांटा गया है। प्रथम वर्ग में नवमी से बारहवीं कक्षा के स्कूली विद्यार्थी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। दूसरे वर्ग में महाविद्यालयीन एवं शोध विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। एकल या समूह के रूप में प्रतिभागिता की जा सकेगी। 15 अक्टूबर से पंजीयन प्रारंभ हो गया था। 27 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। ए और बी वर्ग के सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतियोगी/ टीम को 25000 रु.की राशि प्रदान की जाएगी। जबकि दोनों वर्ग के प्रत्येक उप विजेता/ टीम को 15000 की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दोनों वर्ग के प्रत्येक प्रतियोगियों/टीम को 10000 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। दोनों वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतियोगी/ टीम को 5000 की राशि प्रदान की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे