कारोबार

वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में वार्षिक खेल दिवस, कैप्टन अंकुर ढिल्लन ने किया उत्साहवर्धन
29-Nov-2021 12:46 PM
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में वार्षिक खेल दिवस,  कैप्टन अंकुर ढिल्लन ने किया उत्साहवर्धन

रायपुर, 29 नवंबर। विद्यार्थी के जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेल का भी है। विद्यार्थी के जीवन में खेल उसे स्वस्थ रखने में तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से ओत-प्रोत करने में योगदान करता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धा की भावना से सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यार्थियों की परेड द्वारा हुआ। सभी प्रतियोगिताएं 3 समूहों में हुईं।  मुख्य अतिथि कैप्टन अंकुर ढिल्लन ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्राचार्या सौम्या रघुबीर ने विद्यार्थियों को खेल का महत्व तथा खेल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व बताया। सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएँ भी पूरी ऊर्जा के साथ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news