कारोबार
निकॉन इंडिया एमडी का छत्तीसगढ़ आगमन, मार्केटिंग-डिमांड पर डीलरों से करेंगे चर्चा
01-Dec-2021 12:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 दिसंबर। निकॉन इंडिया के एमडी सज्जन कुमार, जीएम कॉर्पोरेट यूजी ओहबा, आरएसएम नीरज बखारे एवं एएसएम निकॉन प्राइवेट लिमिटेड परिवेश शर्मा का रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव एवं दुर्ग में मार्केटिंग एवं मार्किट डिमांड पर चर्चा करने रायपुर आगमन हो रहा है। श्री कुमार डीलरों से सीधे संवाद करते हुए मार्केटिंग की कार्य शैली पर प्रकाश डालेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे