सामान्य ज्ञान
हलियून
04-Dec-2021 9:48 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हलियून एक प्रकार की वनस्पति है कि जिसका उपयोग विभिन्न बीमारियों के उपचार में किया जाता है। यह मूत्रवर्धक, पेट को साफ करने वाली, हृदय के लिए शक्तिशाली और मन को शांति प्रदान करने वाली होती है। इसके फल गर्म, स्थापक, जलिस्नग्ध और पौष्टिक होते हैं। इसकी जड़ों में इसके अंकुरों की अपेक्षा मूत्रल (पेशाब अधिक आना) तत्व होते हैं। इसकी जड़ों के ठंडे रस का सेवन से पीलिया का रोग दूर होता है। यह यकृत की जड़ता और सुस्ती को दूर करके उत्तेजना लाती है।
विभिन्न भाषाओं में नाम -हिन्दी में - हलियून, हलयून, बंगला- हिकुआ, अरबी- मारगियाह, मारचोव, ईरान- हालियून, अंग्रेजी-एस्पेरेगस, लैटिन -एस्पेरेगस आफिसिनेलेसिस।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे