कारोबार

जेसीआई रायपुर संगवारी के अध्यक्ष राव ने शपथ ली
12-Jan-2022 5:40 PM
जेसीआई रायपुर संगवारी के अध्यक्ष राव ने शपथ ली

रायपुर, 12 जनवरी। जेसीआई रायपुर संगवारी के शपथ ग्रहण समारोह  मैं जेसी पी वेंकट राव  ने अध्यक्ष पद की शपथ ली एवं 32 नए सदस्यों के साथ अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की।

जेसी अनिमेश शर्मा को सचिव बनाया गया। वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट जेसी रजनी चंद्रवंशी, वाइस प्रेसिडेंट ट्रेनिंग जेसी श्रद्धा नायक, वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस जेसी त्रिलोचन  साहू वाइस प्रेसिडेंट कम्युनिटी जेसी समीर जयसवाल एवं जेसी धनेश बिसेन वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल नियुक्त किया गया।

मुख्य अतिथि जेसी आई सुपर चेप्टर और इंटरनेशनल ट्रेनर्स कौंसिल के चेयरमेन राजेश अग्रवाल की नोट स्पीकर के रूप में सुपर चेप्टर के कोच अमिताभ दुबे और शपथ अधिकारी के रूप में सुपर चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसी लीना वाड़ेर जी शामिल हुए।

जेसीआई का मुख्य उद्देश्य है कि कैसे युवा पीढ़ी में नेतृत्व कला का विकास कर उनको आगे लेकर आया जाय, जिससे युवा आगे आकर न केवल अपने समाज में बल्कि अपने पुरे शहर , राज्य और देश में अपना सकारात्मक योगदान दे सके , जिससे समाज के हर तबके में रहने वाले लोग का जीवन सुधर सके और वो अपनी जीवन शैली को और अधिक उचाईयों पर ले जा सके! जेसीआई से जुडक़र नई नई चीजें सीखता है उसमे मुख्य रूप से मैनेजमेंट कला, नेतृत्व कला, टीम बिल्डिंग कला है क्योंकि परसनल डेवलपमेंट के सारे गुर जे सी आई में ही सिखाये जाते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news