कारोबार

छत्तीसगढ़ चेम्बर के व्यापारिक संघों की वर्चुअल बैठक संपन्न
15-Jan-2022 5:59 PM
छत्तीसगढ़ चेम्बर के व्यापारिक संघों की वर्चुअल बैठक संपन्न

रायपुर, 15 जनवरी। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि संवाद न टूटे, किसी को कोई समस्या न हो इसलिये वर्चुअल मीटिंग कराई जाये। हमारी बैठक भी हो और संक्रमण भी न फैले। विगत दिनों में चेम्बर द्वारा की गई गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया। चेम्बर ने महापौर को रायपुर को स्वच्छता में नंबर-1 रैंक लाने के लिये पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया है।

श्री पारवानी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य था जिसमें शादी का सामान ए.सी.कूलर, टी.वी., आदि आनलाइन चालू थी परंतु बाजार बंद थे तब हमने मुख्यमंत्री जी को निवेदन किया कि आनलाइन व्यापार बंद होना चाहिये, जिसमें मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ में आनलाइन व्यापार को बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री की व्यापारियों के प्रति भावनायें जुड़ी हुई हैं।

श्री पारवानी ने बताया कि अनेक राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण कड़ाई की गई है परंतु व्यापारियों पर भरोसा करते हुुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बाजारों को अभी तक बंद नहीं होने दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी कड़ा कदम चेम्बर और व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही लिया जायेगा और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों इसका ध्यान रखा जायेगा।

मुख्यमंत्री की इस भावना का सम्मान करते हैं। दूसरी लहर में हमने अपने अनेक परिजनों को खोया है, यह हमारा कटु अनुभव है, इसे देखते हुए हमें आगे बढऩा है कि संक्रमण और न फैले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news