ताजा खबर

देखें VIDEO : नोएडा में दर्ज अपराध पर सीएम ने कहा चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका निभाएं
17-Jan-2022 12:17 PM
देखें VIDEO :  नोएडा में दर्ज अपराध पर सीएम ने कहा चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका निभाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी।
चुनाव प्रचार को लेकर नोएडा पुलिस द्वारा अपने खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा हमला किया।
सीएम ने कहा कि आखिर चुनाव प्रचार किस प्रकार से होगा। अगर ऐसा है, तो निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए। फिजिकली जाकर बताना चाहिए कि इस प्रकार से होगा प्रचार तो करके बता दे वैसी हम करेंगे। अगर मुझ पर कार्रवाई की गई, तो फिर अमरोह में क्यों नहीं किया गया बीजेपी के प्रत्याशी और मंत्री के खिलाफ   कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

निर्वाचन आयोग अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए। अभी शुरूआत में निष्पक्षता नहीं दिखाई दे रही है, तो आखिरी में क्या उम्मीद करे। सीएम का कहना है कि प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेरे साथ वैसे भी 15-20 सुरक्षा कर्मी भी रहते है और उसके साथ यूपी पुलिस भी रहती है। 30-40 की संख्या में पत्रकार लोग थे, तो फिर एफआईआर मुझ पर ही क्यों। दूसरी बात यह कि लोग आ रहे मिल रहे, तो कैसे करूं।       
इससे पहले रविवार को नोएडा  थाना सेक्टर 113 नोएडा  पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व अन्य व्यक्तियों के द्वारा   कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर 188 आईपीसी 269 आईपीसी, 270 आईपीसी व 3 महामारी अधि0 1897 धाराओं के अपराध दर्ज किया है। बघेल नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में घर घर प्रचार कर रहे थे।

        

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news