ताजा खबर

दोनों मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान-आईजी
18-Jan-2022 8:29 PM
दोनों मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान-आईजी

10 रॉकेट लॉन्चर के साथ ही इंसास व एसएलआर भी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी।
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमावर्ती क्षेत्र के सेमलडोड़ी -पेनुगोलू-करीगुट्टालू के जंगल में हुये मुठभेड़ में अब तक 1 महिला सहित 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में 1 एसएलआर, 1 इंसास, 10 रॉकेट लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई। दूसरी तरफ जिला दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर के सीमावर्ती मारजूम के जंगल क्षेत्र में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ पश्चात् एरिया कमेटी सदस्य मुन्नी की लाश बरामद की गई।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. के अनुसार आज हुये दोनों मुठभेड़ में तेलंगाना स्टेट कमेटी तथा दरभा डिवीजन कमेटी माओवादी संगठन को भारी नुकसान हुआ है। मुठभेड़ में और भी कई माओवादियों के घायल होने तथा मारे जाने की संभावना को देखते हुये आसपास इलाकों की सर्चिंग अभियान जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news