अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
इस्तांबुल. सेंट्रल एशिया में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट हो गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान की राजधानियों के साथ-साथ कजाकिस्तान के आर्थिक केंद्र अल्माटी में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की खबर है. मीडिया और अधिकारियों ने रिपोर्ट किया कि ब्लैकआउट तीन देशों के प्रांतों में दूर तक फैला. फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
दरअसल, दक्षिण-पूर्वी यूरोप में ठंड का कहर अपने चरम पर है. इस भीषण ठंड का कारण पूर्वी भूमध्यसागर का एक बर्फीला तूफान है, जिसके चलते ब्लैकआउट की नौबत आ गई है. इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा है. भारी बर्फबारी की वजह से यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में एक इस्तांबुल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है. यही नहीं भारी बर्फबारी की वजह से एथेंस में स्कूल और वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए हैं.
पहले संयुक्त राष्ट्र ने दी नगदी, अब इस देश से शुरू हुई तालिबान की पहली आधिकारिक वार्ता, जानें पूरी डिटेल
मध्य एशियाई देशों में बिजली कटौती कजाकिस्तान में ट्रांजिट लाइन पर ओवरलोडिंग के कारण हुई है.
हूती विद्रोहियों ने सऊदी और UAE पर दागी मिसाइलें, जवाबी कार्रवाई में यमन का लॉन्चिंग पैड तबाह
यात्रा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि 2019 में इस्तांबुल के पुराने अतातुर्क हवाई अड्डे को तुर्की एयरलाइंस के लिए नए केंद्र के रूप में बदलने के बाद से पहली बार बंद किया गया है. (news18.com)