ताजा खबर
आधा दर्जन से अधिक डिब्बे बेपटरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च। आज दोपहर दक्षिण पूर्व रेलवे के जामगांव स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते दोनों मालगाडिय़ों के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। इस टक्कर के चलते मुंबई हावड़ा व हावड़ा मुंबई रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : जामगाँव में मालगाड़ी दुर्घटना के कारण अनेक ट्रेनें रद्द
घटना की जानकारी मिलते ही संबलपुर व बिलासपुर डिवीजन से राहत दल भी रवाना हो गया। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी के चालक की लापरवाही से यह घटना घटी है, जिसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रायगढ़ रेलवे स्टेशन से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर जामगांव रेलवे स्टेशन में आज दोपहर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। लोहे के सरिया से लोड दो मालगाड़ी में टक्कर हो गई हैं, जिससे आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
मुंबई हावड़ा व हावड़ा मुंबई रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है, वहीं रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इस दुर्घटना में रेलवे को माल का नुकसान हुआ है। घटना रायगढ़ के निकट जामगांव रेलवे स्टेशन के पास की है।
इस संबंध में रेल सूत्रों ने बताया कि रेल सिग्नल देने वाले व दूसरे मालगाड़ी के चालक की लापरवाही सामने आने पर जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।


