साहित्य/मीडिया
'चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना...' पढ़ें, हसरत मोहानी के मशहूर अशरार
03-Apr-2022 9:39 PM
.jpg)
हसरत मोहानी का जन्म 14 अक्टूबर 1878 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ था. उनका असली नाम सय्यद फ़ज़लुल हसन था. पढ़ें, उनके लिखे मशहूर शेर
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है,हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती,मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं
तेरी महफ़िल से उठाता ग़ैर मुझ को क्या मजाल,देखता था मैं कि तू ने भी इशारा कर दिया
आरज़ू तेरी बरक़रार रहे,दिल का क्या है रहा रहा न रहा
वफ़ा तुझ से ऐ बेवफ़ा चाहता हूँ,मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
इक़रार है कि दिल से तुम्हें चाहते हैं हम,कुछ इस गुनाह की भी सज़ा है तुम्हारे पास (news18.com)