ताजा खबर
हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए याचिका स्वीकारी, नोटिस
बिलासपुर, 11 अप्रैल। आय से अधिक संपत्ति प्रकरण में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की संपत्ति की जांच के लिए दायर याचिका स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने उन्हें छह हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
जस्टिस आरसी सामंत की एकल पीठ ने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने बताया कि डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के 2003 से 2018 तक मुख्यमंत्री रहे। 1998 का चुनाव हारने के बाद रमन सिंह कर्ज में थे फिर 2003 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने 2018 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे इनके परिवार के पास कोई खास आय का स्रोत नहीं है। मगर चुनावी शपथ पत्र में सोना, जमीन, और लाखों रूपए की जानकारी दी थी। मगर ये सब कहां से आया इसकी जानकारी नहीं है।
जस्टिस श्री सामंत ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। इस पूरे मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को नोटिस जारी कर छह हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता हर्ष परगनिया ने पैरवी की।


